दमोह: बहुचर्चित कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में तीन वर्षों से फरार चल रहे 15 हजार रुपए के इनामी आरोपी और स्थायी वारंटी को दमोह पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में हटा थाना टीआई एचआर पांडे ने पुलिस बल के साथ शैलू उर्फ शैलेंद्र तोमर पिता नेपाल उर्फ महीपाल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सिहोरा थाना दमोह देहात को ग्राम बांसा के बस स्टैंड से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.
इस सराहनीय कार्यवाही में एएसएआई रामकुमार ठाकुर, एएसआई रमाशंकर मिश्रा,प्रधान आरक्षक सौरभ टंडन, राकेश अठ्या, रीडर गौरव मिश्रा, आरक्षक अजीत दुबे, मयूर बडगैया, आरक्षक जितेंद्र लड़िया, मनीष पटेल की सराहनीय भूमिका रही. देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में कुल 28 आरोपी है जिनमे से अब 15 हजार के 2 सह इनामी आरोपी फरार है,जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.