भोपाल, 20 जून. मध्य प्रदेश उपचुनाव में सबसे हॉट सीट बनी छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार धीरन शाह इनवाती गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित दिग्गज नेताओं और जिले के सभी विधायकों, वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन दाखिल कर दिया है।
नामांकन रैली में नाथ परिवार के शामिल नहीं होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। नामांकन दाखिला कराने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस जीतेगी। नेता प्रतिपक्ष सहित जिले भर के कांग्रेसी नेताओं का जमघट आज अमरवाड़ा में है। रैली में पूर्व सीएम कमल नाथ और पूर्व सांसद नकुल नाथ शामिल नहीं हुए है। हालाकि पीसीसी की विज्ञप्ति में बताया गया है कि पूर्व सीएम कमल नाथ और नकुल नाथ से चर्चा के बाद ही पार्टी प्रत्याशी घोषित किया गया है।
नहीं दिखे कमलनाथ और उनके बेटे
कमलनाथ का गढ़ माना जाने वाला छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा उपचुनाव में नामांकन दाखिला के दौरान कमलनाथ या उनके पुत्र नकुलनाथ नहीं पहुंचे इसके बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि धीरन शाह इनवाती को टिकट दिलाने में कमलनाथ का ही सहयोग है। उनके कहने पर ही धीरन शाह इनवाती नौकरी छोड़कर और चुनाव लड़ने के लिए तैयार हुए हैं। नामांकन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस जीतेगी।
एक दिन पहले घोषित हुए प्रत्याशी
अमरवाड़ा विधानसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह इनवाती ने गुरुवार को नामांकन कर दिया है। बुधवार को ही वे प्रत्याशी घोषित हुए हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे शामिल हुए।
अभी तक छह नामांकन जमा, कल आखिरी डेट
छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में नामांकन भरने का काम 14 जून से शुरू हुआ है। नामांकन दाखिले के चौथे दिन 19 जून को 2 उम्मीदवारों द्वारा 2 फार्म जमा किए। अब तक प्रत्याशियों द्वारा 6 नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि इस सीट के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 21 जून है। नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी 24 जून को होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 26 जून है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बुदनी सीट रिक्त होने के बाद अब जल्द ही वहां के लिए भी चुनाव कार्यक्रम जारी करेगा।
इन 6 लोगों ने अभी तक जमा किया नामांकन
1- कमलेश प्रताप शाह-बीजेपी
2- धीरन शाह इनवाती-कांग्रेस
3- रीता मरकाम-राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी
4- देवीराम उर्फ देवरावेन भलावी-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
5- चंद्रदीप-अहिंसा समाज पार्टी
6- भगवान दास भारती-निर्दलीय