बरगवां पुलिस की कार्रवाई
सिंगरौली : पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह द्वारा अवैध रेत परिवहन उत्खनन करने वालो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बरगवां थाना प्रभारी आर पी सिंह ने मंगलवार को कार्यवाही करते हुए अवैध रेत उत्खनन व परिवहन में लगे रेत से भरी ट्रैक्टर टाली को जप्त किया है।जानकारी अनुसार कस्बा भ्रमण में निकले प्रधान आरक्षक को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि तबला नाला से अवैध रेत उत्खनन कर ट्रेक्टर से परिवहन किया जा रहा है.
जिसके बाद एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में बरगवां थाना प्रभारी निरीक्षक आर पी सिंह द्वारा रेड कार्यवाही कर बिना नम्बर का नीले रंग का सोनालिका ट्रेक्टर जिसकी टाली मे करीबन 03 घन मीटर रेत भरा था उसे उज्जैनी पेट्रोल पंप के पास पकड़ा तथा मौके पर चालक सादर सिंह गोड़ पिता रामा सिंह गोड़ उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मकरी थाना सरई से ट्रेक्टर को टाली के साथ जप्त कर आरोपी ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध धारा 379, 414 भादवि एवं खान अधिनियम 1952 की धारा 4 /21 का पंजीबद्व किया जाकर विवेचना में लिया। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक संजीत सिंह, नरेंद्र यादव, रमेश प्रसाद आरक्षक विवेक सिंह, विकेश सिंह व अनिश सिंह शामिल रहे।