मंत्री कैलाश विजयवर्गीय में दी एक्स पर जानकारी.
भोपाल: राजधानी के पर्यावरण पे्रमियों के लिए राहत भरी खबर है. अब भोपाल में सरकार ने मंत्रियों को बंगले बनाने की योजना को स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही 29 हजार पेड़ भी नहीं काटे जाएंगे. यह जानकारी सोमवार की दोपहर को नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया एक्स पर दी है.
उन्होंने एक्स पर लिखा कि नए भोपाल के पुनर्घनत्वीकरण योजना के पर्यावरण संरक्षण एवं क्षेत्र में मौजूदा वृक्षों को देखते हुए प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया है. साथ ही अन्य वैकल्पिक स्थानों के परीक्षण के निर्देश दिए गए हैं.
आदेश निकाले सरकार
नगरीय प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय के ट्वीट के बाद भी पर्यावरण पे्रमियों ने प्रदर्शन जारी रखा है, पूर्व पार्षद अमित शर्मा, कर्मचारी संघ के उमाशंकर तिवारी आदि ने कहा कि नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट देखा है. मौखिक तो पहले भी कई बार आश्वासन दिए जा चुके हैं. सरकार पहले आदेश निकाले. इसके बाद ही हटेंगे.