लखनऊ, (वार्ता) आजमगढ़ के उत्कर्ष सिंह ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 15वीं उत्तर प्रदेश राज्य पंजा कुश्ती चैंपियनशिप में चैंपियन ऑफ चैंपियंस की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
यूथ बालक 75 किग्रा में स्वर्ण पदक विजेता उत्कर्ष सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन ऑफ चैंपियंस के मुकाबले में सभी वर्गो के स्वर्ण विजेताओं के खिलाफ उम्दा जीत दर्ज की।
वहीं मास्टर वर्ग में योगेंद्र चौधरी और राजेश कुमार वर्मा ने मेजबान लखनऊ का परचम लहराते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की।
जूनियर बालक 50 किग्रा में लखनऊ के एस.वली हैदर ने स्वर्ण पदक जीता।
इस अवसर पर चौक स्थित जवाहर लाल नेहरु राष्ट्रीय युवा केंद्र में उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन तथा उत्तर प्रदेश नॉन ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित चैंपियनशिप के समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किये।
मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि देश के ग्रामीण अंचलों में पंजा कुश्ती काफी लोकप्रिय है।
आज इस आयोजन के द्वारा प्रदेश में इस खेल को एक शानदार प्लेटफार्म दिया गया है।
मुझे विश्वास है कि ऐसे आयोजन ग्रामीण खेलकूद को आगे बढ़ाने में काफी सहायक होंगे।
उन्होंने कहा राज्य सरकार खेलो को बढ़ावा देते हुए उत्कृष्ट अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि वालें खिलाड़ियों को डिप्टी एसपी रैंक तक सीधे नियुक्ति दे रही है।
इसके अलावा सरकारी विभागों में खेल कोटे में भर्ती को सुचारू बनाया गया है।