मुंबई, (वार्ता) वर्ल्ड वाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत निर्माता रत्नाकर कुमार की बहुचर्चित फिल्म जया जल्द ही पैन इंडिया रिलीज की जाएगी।
फिल्म जया में माही श्रीवास्तव और दया शंकर पांडेय जैसे कलाकार नजर आयेंगे।
फिल्म ‘जया’ के सह निर्माता निवेदिता कुमार है, जबकि फिल्म का निर्देशन धीरू यादव ने किया है।
इस फिल्म की कहानी और डायलॉग धर्मेंद्र सिंह ने लिखी है।
संगीतकार साहिल खान और धीरू यादव जबकि गीतकार शकील आज़मी हैं।
डी ओ पी समीर सैयद है।
फिल्म में माही श्रीवास्तव और दयाशंकर पांडे के साथ सुकेश आनंद, मनु कृष्णा, महेश आचार्य, धर्मेंद्र सिंह, राव रणविजय, ओम कश्यप, रंभा सहनी, सोनाली मिश्रा, जुबेर शाह, योगेश पांडे, सोनू कुमार, निरंजन चौबे, अनामिका राय, नीरज कुमार सिंह, अनीता तिवारी, रामविलास सिंह, सरिता सिंह, उत्पल सिंह और अभिषेक सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म के कोरियोग्राफर महेश आचार्य और एडिटर सनी सिन्हा हैं।