कांग्रेस ने नीट घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की

विजयवाड़ा, 16 जून (वार्ता) आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के उपाध्यक्ष कोलानुकोंडा शिवाजी ने केंद्र सरकार से इस साल हुई राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी 2024) में हुई अनियमितताओं की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच शुरू करने का आग्रह किया।

श्री शिवाजी ने मांग की कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (नीट) के महानिदेशक को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए। कांग्रेस नेता ने नीट घोटाले की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग की। उन्होंने यह भी मांग की कि उन विद्यार्थियों को मुआवजा दिया जाना चाहिए, जिन्होंने अनियमितताओं के कारण एक शैक्षणिक वर्ष खो दिया है। देश भर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए अल्ट्रा प्रतिस्पर्धी परीक्षा पांच मई को आयोजित की गई थी और परिणाम 14 जून को निर्धारित किए गए थे।

स्कोरकार्ड की घोषणा चार जून को की गई थी, जिसमें 67 विद्यार्थियों ने 720 में से 720 अंक प्राप्त कर 100 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था। जबकि 1,563 विद्यार्थियों को कथित तौर पर कुछ परीक्षा केंद्रों पर समय की कमी के कारण अनुग्रह अंक दिए गए थे। कांग्रेस नेता ने रविवार को यहां मीडिया से बात करते हुए अफसोस जताया कि मोदी सरकार विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि नीट में इस तरह की अनियमितताएं लाखों विद्यार्थियों के भविष्य के लिए हानिकारक होंगी।

एनईईटी-यूजी 2024 की अनियमितताओं की जांच के लिए कदम नहीं उठाने के लिए प्रधानमंत्री को दोषी ठहराते हुए, कांग्रेस नेता ने आलोचना की कि श्री मोदी जी-7 बैठकों में भाग लेने के लिए विदेश में हैं, जबकि लाखों विद्यार्थियों का भविष्य अधर में है और आंदोलन चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया,“कोचिंग सेंटरों के साथ मिलकर नीट के प्रश्न पत्र बेचे गए। कक्षाओं में विद्यार्थी की जगह किसी और के परीक्षा देने जैसी कई अनियमितताएं पायी गयीं।”

Next Post

ईवीएम बन गया ‘ब्लैक बॉक्स’, इसकी जांच की इजाजत किसी को नहीं : राहुल

Sun Jun 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 16 जून (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़खानी की बात हमारी चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करती है और यह भारतीय लोकतंत्र के लिए […]

You May Like