स्‍वास्‍थ्‍य शिविर सामाजिक सरोकार- सिंह

भोपाल, 14 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा प्रमुख सचिव ने आज विधान सभा परिसर में स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का शुभारंभ किया।

विधानसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि विधानसभा परिसर में अपोलो-सेज हॉस्पिटल के माध्यम से आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ विधानसभा में प्रमखु सचिव ए.पी. सिंह द्वारा किया गया। श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में प्रदूषित वातावरण एवं अव्यवस्थित दिनचर्या के कारण प्राय: लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित हो रहा है तथा वे अनेक बीमारियों से ग्रसित होते रहते हैं। ऐसी स्थिति में इस तरह के स्‍वास्‍थ्‍य शिविर जागरूकता के साथ स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी उपयोगी जानकारी देते हैं। अपोलो-सेज हॉस्पिटल का यह उपयोगी सामाजिक सरोकार है। इसका लाभ विधान सभा के अधिकारी-कर्मचारियों को पूर्णरूप से लेना चाहिए।

इस शिविर में स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी महत्वपूर्ण जॉंचें नि:शुल्क किये जाने के साथ न्यू्रो, गॉयनेकोलॉजिस्ट्, हॉर्ट, हड्डी, दॉंत आदि के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया जा रहा है। इस अवसर पर विधान सभा के सचिव, अपर सचिव व अन्य अधिकारी तथा अपोलो-सेज हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर अरूण श्रीवास्तव, चिकित्सक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

अंकसूची और डिग्री वितरण की कार्रवाई त्वरित गति से करें: पटेल

Fri Jun 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 14 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि परीक्षा परिणाम घोषित हो जाने पर अंकसूची और डिग्री के वितरण कार्य तेज़ी से करें। आगामी एक माह में डिग्रियों का वितरण सुनिश्चित करे, वितरण […]

You May Like