जनजातीय समुदाय को केन्द्र में रखकर कार्य करें अधिकारी: शाह

भोपाल, 12 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने अधिकारियों से कहा कि जनजातीय समुदाय को केंद्र में रखकर कार्य करें।

श्री शाह वल्लभ भवन में विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभाग की विभिन्न योजनाओं, निर्माण, नियुक्तियों और नीति निर्धारण संबंधी विषयों पर विभाग के प्रजेंटेशन का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न विषयों पर अपनी राय रखी एवं महत्वपूर्ण निर्देश दिए। चर्चा के विषयों की प्रगति के लिए उन्होंने समय-सीमा के निर्धारण पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हम विभाग में जो भी कार्य करें, जनजातीय समुदाय को केन्द्र में रखकर विचार करें। जनजातीय वर्ग का जीवन बेहतर बनाना और शासकीय सुविधाओं व योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए सफल क्रियान्वयन करना ही हमारा मुख्य ध्येय होना चाहिए। उन्होंने विभागीय विद्यालयों में रिक्त शिक्षक पदों और छात्रावास अधीक्षकों की भर्ती संबंधी प्रक्रिया का रोड मैप तैयार करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में प्रमुख सचिव डॉ. ई. रमेश कुमार, अपर आयुक्त वंदना वैद्य, उप सचिव मीनाक्षी सिंह एवं अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

Wed Jun 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email न्यूयॉर्क 12 जून (वार्ता) भारत ने बुधवार को टी-20 विश्वकप के 25वें मुकाबले में टॉस जीतकर अमेरिका के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज यहां नैसो काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा […]

You May Like