नयी दिल्ली, (वार्ता) टोक्यो ओलम्पिक के रजत पदक विजेता रवि कुमार और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता दीपक पुनिया ने बुल्गारिया के वेलिको तारनोवो में आयोजित 59वें अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट डॉन कोलोव-निकोला पेत्रोव में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीत लिए।
रवि कुमार ने 61 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में रजत और दीपक ने 92 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता।इसके अलावा अमन ने 57 किग्रा, अनुज कुमार ने 65 किग्रा और गौरव बालियान ने 79 किग्रा में रजत जीते जबकि संजीत ने 86 किग्रा में कांस्य जीता।
ग्रीको रोमन शैली में भारत को दो पदक हाथ लगे।अजय ने 55 किग्रा में कांस्य और साजन ने 77 किग्रा में रजत जीता ।
महिला वर्ग में संजू देवी ने 59 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।अन्य वजन वर्गों में नीलम (50), पिंकी (55) और सृष्टि (57) ने रजत, राधिका (62), सोनिका हुडा (68) तथा रीतिका (72) ने कांस्य जीते जबकि कविता ने 76 किग्रा में रजत जीता।