2023 का विधानसभा चुनाव श्री कमलनाथ का आखिरी चुनाव है- नरोत्तम मिश्रा
भोपाल, 21 फरवरी मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि यूक्रेन में प्रदेश के रह रहे स्टूडेंट्स को वापस लाने के लिए सरकार हर जरुरी कदम उठा रही है।
डॉ मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि यूक्रेन में रह रहे मध्यप्रदेश के स्टूडेंट्स को वापस लाने के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इस दल का सत्ता में वापस आना मुश्किल है।
डॉ मिश्रा ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस का कार्यकर्ता मान चुका है कि पार्टी अब कभी सत्ता में नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि इतिहास बताता है कि जहां कांग्रेस 15 साल सत्ता से बाहर रही है वहां फिर खड़ी नहीं हो पाई है। वैसे भी 2023 का विधानसभा चुनाव श्री कमलनाथ का आखिरी चुनाव है।