इंडिगो के प्रवर्तकों ने बाजार में ब्लाॅक सौदों के जरिए 77.2 लाख शेयर बेचे

नयी दिल्ली, (वार्ता) इंडिगो नाम से विमान सेवाएं देने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड ने मंगलवा को बताया कि इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (“आईजीई”) की ओर से उसके 77.2 लाख शेयरों की आज बिक्री की गयी ।

कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार बिक्री किए गए शेयर कंपनी की कुल इक्विटी शेयर के करीब दो प्रतिशत के बराबर हैं और इस बिक्री से प्राप्त धन आईजीई के आतिथ्य सेवा व्यवसाय और दूसरे कारोबार में लगाया जाएगा।

बयान में यह नहीं बताया गया है कि इस बिक्री से कितनी राशि उपलब्ध हुई है।
मुंबई शेयर बाजार में इंडिगो के शेयर का भाव 4.22 प्रतिशत गिर कर 4374 रुपये प्रतिशेयर पर बंद हुआ।

कंपनी ने कहा है कि आज इन शेयरों की बिक्री भारत के शेयर बाजारों में ब्लॉक ट्रेड के माध्यम से की गयी।
बायान के मुताबिक इस बिक्री के बाद भी राहुल भाटिया से संबंधित प्रवर्तक समूह इंडिगो का सबसे बड़ा शेयरधारक बना रहेगा।
राहुल भाटिया कंपनी के प्रमोटर एवं प्रबंध निदेशक के रूप में अपनी भूमिका को बनाए रखेंगे और इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एल्बर्स के साथ मिलकर इंडिगो की रणनीतिक दिशा को आगे बढ़ाएंगे।

आईजीई के समूह के प्रबंध निदेशक भाटिया ने कहा, “मौजूदा और नए निवेशकों दोनों से मिली मजबूत प्रतिक्रिया इंडिगो की प्रतिस्पर्धी ताकत और दीर्घकालिक संभावनाओं को दर्शाती है।

Next Post

वोडा-आइडिया के अभिजीत सीओएआई के अध्यक्ष, एयरटेल के राहुल उपाध्यक्ष बने

Wed Jun 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली, (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी अभिजीत किशोर दूरसंचार, इंटरनेट, प्रौद्योगिकी और डिजिटल सेवा कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले उद्योग-संघ सीओएआई के नए अध्यक्ष बने हैं। श्री किशोर श्री प्रमोद के मित्तल का […]

You May Like