जल निकासी की व्यवस्था को तुरंत सुधारें

निगमायुक्त नेत अधिकारियों को दिए निर्देश
जल जमाव वाले क्षेत्रों का किया निरीक्षण

इंदौर:नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज शहर के महत्वपूर्ण जल जमाव क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया. इसमें बायपास सर्विस रोड, स्टार चौराहा, विजयनगर चौराहा, देवास नाका एवं सिंगापुर टाउनशिप क्षेत्र शामिल हैं, जहाँ वर्षा के दौरान जल जमाव की समस्या होती है.निरीक्षण के दौरान आयुक्त शिवम वर्मा ने इन क्षेत्रों में बारिश के समय जल निकासी की व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जल निकासी की व्यवस्था को तुरंत प्रभाव से सुधारें और पानी के ठहराव को रोकने के लिए उचित कदम उठाएं. आयुक्त ने कहा कि शहर के सभी जल जमाव क्षेत्रों की पहचान कर उनके निराकरण के लिए ठोस योजना तैयार की जाए. उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान जल निकासी की समस्याओं से निपटने के लिए नगर निगम को पूरी तरह से तैयार रहें. निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, महेश शर्मा, वैभव देवलासे क्षेत्रीय जोनल अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे.

अंडरपास पर जल निकासी प्रणाली सुधारें
निरीक्षण के अगले चरण में आयुक्त ने सिंगापुर टाउनशिप के पास स्थित अंडरपास पर पहुंचे, जहाँ बारिश के दौरान भारी जल जमाव की समस्या देखी जाती है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे तत्काल प्रभाव से अंडरपास के जल निकासी प्रणाली को सुधारें और सुनिश्चित करें कि भविष्य में यहाँ पानी जमा न हो, इस संबंध में रेलवे विभाग से संपर्क करके समस्या के निराकरण के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

Next Post

आरई 2 रोड निर्माण में बाधक बस्ती को हटाया

Tue Jun 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नगर निगम ने विस्थापितों को प्रधानमंत्री आवास इकाई में किया स्थानांतरित इंदौर: आरई 2 रोड निर्माण में बाधक हप्सी बिचौली कांकड बस्ती को शिफ्ट किया गया. विस्थापितों को प्रधानमंत्री आवास इकाई में स्थानांतरित किया गया. सोमवार को […]

You May Like