नीट यूजी परीक्षा परिणामों में गड़बडिय़ों का संदेह

 अभाविप का हल्ला बोल, घंटाघर में प्रदर्शन

जबलपुर: नीट यूजी परीक्षा 2024 के चार जून को घोषित किए गए परिणामों को लेकर छात्रों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी के विरोध मे  घंटाघर चौक में प्रदर्शन किया किया और नीट-यूजी 2024 के आयोजन के दौरान गड़बडिय़ों एवं परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया व परीक्षा परिणाम पर उठ रहे प्रश्नों के समाधान के लिए सीबीआई जांच की मांग की। इस परीक्षा के आयोजन के दिन ही देश के अलग-अलग हिस्सों में गड़बडिय़ां सामने आईं थी तथा अलग-अलग स्थानों पर सॉल्वर पकड़े गए, साथ ही कुछ स्थानों पर प्रश्न पत्र बांटने आदि में भी गड़बड़ी मिली।

विद्यार्थी परिषद, नीट परीक्षा के अभ्यर्थियों की उचित मांगों के साथ है। अभाविप के महानगर मंत्री ऐश्वर्य सोनकर ने कहा कि नीट-यूजी की परीक्षा परिणाम के संदर्भ में अभ्यर्थियों के बीच गड़बड़ी का संदेह है, इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जॉंच होकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान अभाविप के प्रांत जिज्ञासा संयोजक रोहित पांडेय, प्रांत सह मंत्री अरिन पांडेय,अनमोल मिश्रा,आर्यन पुंज, अंचल मिश्रा,डेविड बीसेन, प्रांशुल सोनकर, तनिष्क राज सिंह, शोभित मिश्रा, गौरव बालमिकी,अर्पित सोमटीया, तनीश पांडेय, प्रफुल तिवारी,प्राणशु नामदेव, शशांक शर्मा ,अक्षत ताम्रकार ,हर्ष बेन, जीनियस सोनकर, सार्थक चौधरी, मयंक यादव, भास्कर पटेल, प्रथम पांडेय अनमोल सोनकर, अनिकेत, शिवांग, हार्दिक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Next Post

नगर निगम के दैवेभो कर्मचारियों को नियमित किया जाए: जयराज चौहान

Tue Jun 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: प्रदेश की सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को जल्द से जल्द नियमित किया जाए। इसके साथ ही उन्हें जोखिम भत्ता के तोर पर 5 हजार रुपए भी प्रदान किए […]

You May Like