नयी दिल्ली 10 जून (वार्ता) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर सोमवार को बधाई दी।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखे अपने बधाई संदेश में श्री शरीफ ने कहा, “नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ग्रहण करने पर बधाई।”
यह एक पंक्ति का वाक्य वैसा ही था जैसा कि श्री मोदी ने इस साल मार्च में सरकार की कमान संभालने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी थीं। पांच मार्च को प्रधानमंत्री ने एक संक्षिप्त पोस्ट में कहा था, “पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर शहबाज़ शरीफ को बधाई।”
पाकिस्तान के साथ संबंधों पर भारत की स्थिति स्पष्ट करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस साल मई में कहा था कि इस्लामाबाद को एक सामान्य पड़ोसी की तरह व्यवहार करने के लिए “अपने आतंकवाद उद्योग को बंद करना होगा। ”
डॉ. जयशंकर ने कहा था कि भारत में किसी भी तरह के सीमा पार आतंकवाद के प्रति सहनशीलता बहुत कम है और इसके परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि यह “उरी और बालाकोट” हमलों का संदेश था, जो भारत ने पाकिस्तान के आतंकवादी शिविरों पर किया था।