काबुल, 19 अगस्त (वार्ता) आतंकवादी संगठन तालिबान के साये में अफगानिस्तान गुरुवार को अपना 102वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इसी दौरान यहां के लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज का समर्थन करते हुए इसे नहीं बदलने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर ‘हैशटैगडूनॉटचेंजनेशनलफ्लैग’ अभियान शुरू किया है।
इस अभियान के तहत लोगों ने देश के लाल, हरे और काले राष्ट्रीय ध्वज का मुखर समर्थन किया, जिसे तालिबान ने देश भर से हटा दिया है और सभी जगहों पर अपने सफेद झंडे लगा दिये हैं।
राजधानी काबुल में आज प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और ‘अफगानिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाये।