भोपाल, 10 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट (अजजा) पर 10 जुलाई को मतदान होगा।
चुनाव आयोग ने आज सात राज्यों की 13 रिक्त विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा की, जिसमें अमरवाड़ा भी शामिल है।
आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा (अजजा) के लिए उपचुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी की जायेगी। नामांकन पत्र 21 जून तक भरे जा सकेंगे और उनकी जांच 24 जून को की जायेगी। नामांकन पत्रों की वापसी की अंतिम तिथि 26 जून होगी। मतदान 10 जुलाई को कराया जाएगा, जिसके बाद 13 जुलाई को मतगणना होगी।
अमरवाड़ा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे कमलेश शाह के त्यागपत्र दिए जाने के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कट्टर समर्थक माने जाने वाले श्री शाह पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से विधायक चुने गए थे। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामते हुए विधायक पद से त्यागपत्र दे दिया था।