ग्वालियर: जिले में चोरों, लुटेरों, नकबजनों तथा आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारियों को भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चोरों व आदतन अपराधियों पर मुखबिर तंत्र विकसित कर विशेष रूप सेे नजर रखने हेतु पुलिस टीम को लगाने हेतु निर्देषित किया।थाना प्रभारी डबरा शहर विनायक शुक्ला द्वारा मय थाना बल के संजय नगर थाना जनकगंज क्षेत्र से 2 शातिर नकबजनों को धरदबोचा। पकड़े गये नकबजनों से पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में उन्होने डबरा सिटी में चोरी करना स्वीकार किया।
उक्त पकड़े गये नकबजनों के कब्जे से 1 लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन, 14 एसडी कार्ड, 05 पैनड्राइव, 01 सोनी कंम्पनी का इयरवर्ड, 02 चॉदी के सिक्के, 01 बैग, 01 ताला तोडने का सरिया बरामद किया। नकबजनों से थाना क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
चोरों से बरामद माल
1 लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन, 14 एसडी कार्ड, 05 पैनड्राइव, 01 सोनी कंम्पनी का इयरवर्ड, 02 चॉदी के सिक्के, 01 बैग, 01 ताला तोडने का सरिया तथा 3 हजार रूपये नगद।