झाबुआ में मिला अवैध हथियारों का जखीरा 

झाबुआ। पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे एवं समस्त एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारियों को जिले में हो रही अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही करने के लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में 6 जून को मुखबीर से सूचना मिली की अयोध्या बस्ती झाबुआ में एक व्यक्ति के घर पर अवैध हथियार रखे हुए है। सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु घटना स्थल पहुंची जहां आरोपी प्रकाश पिता रामचंद्र गलानी 34 साल नि. टीचर्स काँलोनी झाबुआ के घर से अवैध हथियार मिले। जिसमें 12 बोर बंदुक 5 हाथ निर्मित, 315 बोर का 1 कट्टा हाथ निर्मित, 12 बोर का 1 देशी कट्टा हाथ निर्मित एवं एयर गन कटे नुमा 1 हाथ निर्मित हथियार मिले जिसे जप्त कर पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ पर अप.क्र. 613/24 धारा 25(1),27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजूसिंह बघेल, उप निरीक्षक नरेंद्रसिंह राठौड, दिलीप वर्मा, सहा उप निरीक्षक जगदीश नायक, आर. विशाल, अर्जुन, मगन, आशीष, केदार, महिला आर. ममता का सरहानीय योगदान रहा।

7 झाबुआ-5- जप्त हथियार

Next Post

10-10 हजार के इनामी पकड़े, होटल में की थी फायरिंग

Fri Jun 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। भांजे की सगाई में मामा को गोली मारने वाले बीस हजार रूपये के दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने नोएडा और मुरैना से दबोचा है। पकड़े गए बदमाशों पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित है। […]

You May Like