गाजा, 07 जून (वार्ता) दक्षिणी गाजा पट्टी में राफा के समीप हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड के हमले में पांच इजरायली सैनिक मारे गये।
अल-कसम ब्रिगेड ने ने एक प्रेस बयान में कहा, ”राफा के पश्चिम में ताल ज़ुरोब पड़ोस के पास एक भूमिगत सुरंग का प्रवेश द्वार स्थापित किया गया था जिसे नष्ट कर दिया गया।”
टेलीग्राम पर एक अन्य बयान में अल-कसम ब्रिगेड ने बिना विवरण दिए राफा शहर में सक्रिय इजरायली सेना डिवीजन के मुख्यालय पर हमला करने का दावा किया है।
इजरायली पक्ष की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।