210 नए संक्रमित मिले, 1 मौत
जबलपुर: जिले में कोरोना को लेकर लगातार राहत भरी खबर आ रही है। नएसंक्रमितों की संख्या में जहां गिरावट आ रही है तो वहीं रिकवरी रेट तेजीसे बढ़ रहा है। जितने नए संक्रमित मिल रहे है उससे अधिक मरीज डिस्चार्जहो रहे है। बीते चौबीस घंटे में418 मरीजों ने कोरोना को मात दी हैजिन्हें स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। 5130 सैंपल की परीक्षणरिपोर्ट में कोरोना के 210 नए संक्रमित मिले है जबकि एक मरीज की इलाज केदौरान मौत हुई है।
सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 2419उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में अब तक करीब 65,884 संक्रमित मिल चुके है।जबकि कोरोना से 62,926 व्यक्ति कोरोना जंग जीत चुके है। जिले में कोरोनाके एक्टिव केस अब 2419 है।
4 मृतकों का मोक्ष ने किया अंतिम संस्कार
मोक्ष संस्था केे आशीष ठाकुर ने अपनी टीम के साथ मिलकर चार मृतमरीजों का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाल के तहत चौहानी मुक्तिधाम मेंकिया है।बिना मास्क घूमते मिले 776 लापरवाहबिना मास्क लगाए घूमने वालों के खिलाफ पुलिस लगतार कार्रवाई कर रही है।
उसके बावजूद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। बीते चौबीस घंटे मेंमास्क न लगाने वाले 776 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करतेहुये 77 हजार 600 रूपये समन शुल्क फाईन किया गया है।