– मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रदेश की मुख्य सचिव को भेजा पत्र
प्रशासनिक संवाददाता
भोपाल. देश के साथ ही मप्र में भी चुनाव आचार संहिता की बंदिश हट गई है। चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की थी, उसके बाद देश के साथ ही मप्र में भी चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई थी। मप्र भी 83 दिनों तक आचार संहिता लगी रही.
चुनाव आयोग ने इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र भेजा है और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद गुरुवार से चुनाव आचार संहिता हटने की जानकारी दी है. इधर प्रदेश में चुनाव आचार संहिता हटने के बाद आयोग द्वारा लागू सभी बंदिशें हट गई हैं। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद प्रदेश में कैबिनेट की बैठक भी नहीं हुई थी, लेकिन अब कैबिनेट की बैठक भी हो सकेगी. इधर सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को लेकर सरकार नए निर्णय कर सकेगी, साथ ही निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी हो सकेगा. इधर लंबे समय स जनसुनवाई भी रूकी हुई थी, अब कलेक्टर सहित जनसुनवाई के लिए सभी सक्षम अधिकारी आम लोगों की शिकायतों और समस्याओं को सीधे सुन सकेंगे. लगभग तीन माह से राज्य सरकार के विकास कार्यों में लगभग ठहराव आ गया था, लेकिन अब वापस रफ्तार पकडऩे की संभावना है.