ग्वालियर। पुलिस ने 15 साल से हत्या, डकैती सहित 7 आपराधिक मामलों में फरार चल रहे 30 हजार रुपए के इनामी डकैत को पकड़ा है। डकैत से भितरवार पवाया के जंगल में पुलिस का आमना-सामना हो गया। सिंध नदी के किनारे जंगल में पुलिस के सामने आते ही डकैत ने कट्टा लोड कर पुलिस जवानों पर तान दिया। वह गोली चलाता उससे पहले ही पुलिस की दूसरी टीम ने पीछे से हमल कर उसे पकड़ लिया। पकड़ा गया 30 हजार रुपए का इनामी डकैत बादाम सिंह उर्फ खैली कमरिया निवासी बासोड़ी को पकडऩे में पुलिस को दो घंटे ऑपरेशन चलान पड़ा है। पुलिस को आरोपी से एक कट्टा व जिन्दा राउण्ड बरामद हुए है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
एएसपी देहात निरजंन शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक हथियारबंद बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आया है और वह पवाया नदी के जंगल में छिपा हुआ है। सूचना पर पुलिस की दो टीमें बनाईं। जिसमें एक टीम में टीआई भितरवार अतुल सिंह सोलंकी तथा दूसरी टीम में वह स्वयं और एसआई रमाकांत शर्मा के साथ ही आरक्षक भूपेन्द्र श्रीवास्तव, गौरव सेंगर, शिवराज धाकड़ तथा दूसरी टीम में अन्य जवानों को रखा गया। पुलिस टीम ने जंगल में घेराबंदी की तो बदमाश भागने लगा और पुलिस जवानों को धमकाते हुए कट्टा लोड कर लिया। पुलिस जवानों की संख्या ज्यादा दिखाई दी तो बदमाश ने चट्टानों की ओट लेकर भागना शुरू कर दिया।
इसी बीच दूसरी पुलिस टीम ने उसे सामने की तरफ से घेर लिया और खुद को घिरा दिखते ही बदमाश ने कट्टा निकाल कर फायर करना चाहा, लेकिन पहले से ही अलर्ट जवानों ने उसे दबोच लिया।
पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि पकड़े गए आरोपी ने साल 2008 में गांव में ही रहने वाले उत्तम सिंह कमरिया की जमीनी विवाद में बेरहमी से हत्या की थी। उसके बाद वर्ष 2009 में अड़ीबाजी व डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद वर्ष 2011 में हत्या के प्रयास सहित अन्य वारदातों को अंजाम दिया था। कुल सात आपराधिक केस में उसकी तलाश थी।
बताया गया है कि आरोपी के हाथ नहीं आने के बाद इस पर तीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने कट्टा बरामद होने पर आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बॉक्स
पुलिस को दो घंटे मशक्कत करनी पड़ी
आरोपी इतना शातिर है कि उसे पकडऩे के लिए पुलिस को दो घंटे मशक्कत करनी पड़ी, इस दौरान दो बार वह पुलिस के हाथ आने से निकलते-निकलते बचा, अगर दोनों तरफ से घेराबंदी नहीं होती तो आरोपी हाथ नहीं आता। इस मामले में एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि हत्या, डकैती, हत्या के प्रयास सहित सात अपराधिक मामलों में फरार तीस हजार रुपए के इनामी आरोपी को पुलिस ने भितरवार में पवाया से पकड़ा है। अभी उससे पूछताछ की जा रही है कि 15 साल उसने कहां और कैसे गुजारे।