जबलपुर: रेलवे विभाग के एक कर्मचारी ने परिवार समेत मौत को गले लगा लिया। उसने अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ चलती ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। इस घटना में सभी की मौके पर ही मौत हो गई। ख़ुदकुशी की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई हैं।जानकारी के मुताबिक़ भेड़ाघाट थाना क्षेत्र का रहने वाला नरेंद्र चढ़ार रेलवे विभाग के ग्रुप डी का कर्मचारी था।
वह पूरे परिवार के साथ सिहोदा गांव के पास के रेल्वे ट्रैक के पास पहुंचा और ट्रेन के सामने छलांग लगा दी।
पुलिस ने सभी शवों को जब्त कर आत्महत्या के वजहों की तलाश शुरू कर दी हैं। पुलिस इस मामले में नरेंद्र चढ़ार के क़रीबियों और दोस्तों से भी पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों को जानने में जुटी हुई हैं