प्रियांशु राजावत ने एचएस प्रणॉय को हराया, लक्ष्य सेन ने दूसरे राउंड में पहुुंचे

जकार्ता (वार्ता) लक्ष्य सेन और प्रियांशु रजावत मंगलवार को इंडोनेशिया ओपन 2024 बैडमिंटन बीडब्ल्यूएफ सुपर 1000 टूर्नामेंट के अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए दूसरे राउंड में पहुंच गये है।

आज यहां पुरुष एकल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने जापान के कांता त्सुनेयामा को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-12, 21-17 से हराया।

राउंड ऑफ 16 में लक्ष्य का सामना जापान के केंटा निशिमोटो से होगा, जिन्होंने पहले राउंड में सातवीं वरीयता प्राप्त एंथोनी गिंटिंग को हराया है।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य ने पहले गेम में ही मजबूत शुरुआत करते हुए 10-4 से बड़ी बढ़त बनाई और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और वह लगातार अंक अपने नाम करते रहे और आखिर में इस गेम को बड़ी आसानी से 21-12 से जीत लिया।
कांता त्सुनेयामा को इस गेम में काफी संघर्ष करना पड़ा।

दूसरे गेम में लक्ष्य शुरू से ही जापान के खिलाड़ी पर हावी रहे और 2-2 से स्कोर बराबर होने के बाद भारतीय शटलर ने 5-3 की बढ़त बनाई और शानदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त बनाये रखा।

जापानी खिलाड़ी ने गेम को आखिर तक ले जाने का प्रयास किया और स्कोर 17-14 कर दिया, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने जापानी खिलाड़ी की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए 21-17 से जीत दर्ज की।

इसके अलावा दिन का एक और रोमांचक मुकाबले में एचएस प्रणॉय को पहले राउंड में हमवतन दुनिया के 34वें नंबर के खिलाड़ी प्रियांशु रजावत से 17-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।

प्रणॉय की अपने जूनियर खिलाड़ी के खिलाफ चार मैचों में यह पहली हार थी।

रजावत अगले राउंड में मौजूदा विश्व चैंपियन थाईलैंड के कुणालवुट विटिदसर्न से मुकाबला करेंगे।

मिश्रित युगल जोड़ी बी सुमित रेड्डी और सिक्की रेड्डी ने भारतीय अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।
भारतीय जोड़ी ने यूएसए के विसन चिउ-जेनी गाई को 18-21, 21-16, 21-17 से हारकर राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई।

महिला युगल मुकाबले में त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने चीनी ताइपे की चेंग यू पेई- सुन यू हसिंग को 29 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-11 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।

पहले गेम में भारतीय जोड़ी ने अपनी बढ़त को बनाए रखा और आसानी से जीत हासिल की।
दूसरे गेम में भी उन्होंने चीनी ताइपे की जोड़ी को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया और शानदार शॉट्स के साथ 21-11 से जीत दर्ज की।

वहीं पुरुष एकल के अन्य मुकाबले में किरण जॉर्ज को वेंग हांग यांग से 21-11, 10-21, 20-22 से हारकर बाहर हो गए।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु बुधवार को टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।

Next Post

केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने सिकंदराबाद लोकसभा सीट बरकरार रखी

Wed Jun 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हैदराबाद, (वार्ता) केन्द्रीय मंत्री और तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने सिकंदराबाद लोकसभा सीट पर मंगलवार को अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार दानम नागेंद्र को 49,944 मतों के अंतर से पराजित किया। उन्होंने 4,73,012 वोट प्राप्त कर […]

You May Like