कैंट थाना पुलिस ने विनायकखेड़ी निवासी युवक को किया गिरफ्तार
गुना। 13 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले एक युवक को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 05 अक्टूबर 2021 को फरियादी पिता द्वारा उसकी नाबालिक 13 वर्षीय पुत्री के घर से बिना बताए कही चले जाने की रिपोर्ट कैन्ट थाने में दर्ज कराई गई थी।
गुना पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जिले में नाबालिग बालक बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए चलाए जा रहे ‘आपरेशन मुस्कानÓ के तहत कैन्ट थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई द्वारा प्रकरण की अपहृत किशोरी को अतिशीघ्र दस्तयाब करने एवं किशोरी के अपहरणकर्ता आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिये थाने से पुलिस की एक टीम लगाई गई। इस टीम द्वारा अपहृता की सघनता से तलाश की गई, जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस द्वारा दिनांक 30 जनवरी 2022 को प्रकरण की अपहृत किशोरी को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पीडि़त अपहता द्वारा दस्तयाबी पर पुलिस को बताया कि मोहन पुत्र पन्नालाल अहिरवार निवासी विनायकरखेडी थाना कैन्ट गुना उसे बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया और जिसने उसकी मर्जी के बिना जबरदस्ती उसके साथ गलत काम किया। पीडि़ता के बताये अनुसार पुलिस ने प्रकरण में धारा 366, 376(3), 376(2)(एन) भादवि एवं 5/4, 5 (एल) 6 पोक्सो एक्ट का इजाफा किया जाकर आरोपी की सरगमी से तलाश की गई और मुस्खबिर से मिली सूचना पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 31 जनवरी 2022 को प्रकरण के आरोपी मोहन पुत्र पन्नालाल अहिरवार उम्र 20 साल निवासी ग्राम विनायकखेडी थाना कैन्ट गुना को ग्राम विनायाकरखेडी से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। पुलिस की इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई, उप निरीक्षक मोना राय, उप निरीक्षक संजय लोधी, सउलि राजेश कुमार भिलाला, महिला आरक्षक रश्मि सेन एवं सागर आरके की विशेष भूमिका रही है।