रोहित कप्तान, कुलदीप यादव की वापसी

मुंबई,  (वार्ता) सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए कप्तान के तौर पर भारतीय टीम में वापसी हो गयी है जबकि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की भी टीम में वापसी हुई है।

अखिल भारतीय चयन समिति ने बुधवार रात वेस्ट इंडीज के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की।
भारतीय टीम तीन वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में छह फरवरी से खेलेगी जबकि टी20 सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डंस में 16 फरवरी से खेली जायेगी।

भारत को हाल में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और वनडे सीरीज दोनों में हार का सामना करना पड़ा था।
उन सीरीज में लोकेश राहुल कप्तान थे जो अब उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
कुलदीप यादव लम्बे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विश्राम दिया गया है।
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन आश्विन भी टीम में नहीं हैं जबकि अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए रवींद्र जडेजा को भी नहीं चुना गया है।

अहमदाबाद में तीन वनडे छह, नौ और 11 फरवरी को खेले जाएंगे जबकि कोलकाता में तीन टी 20 मैच 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे।

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़ , शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुन्दर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान
टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेशअय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल

नव भारत न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गायक बनना चाहते थे भारत भूषण

Thu Jan 27 , 2022
पुण्यतिथि 27 जनवरी के अवसर मुंबई,  (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता भारत भूषण ने पचास-साठ के दशक में अपनी अभिनीत फिल्मों से दर्शकों के बीच खास पहचान बनायी लेकिन वह अभिनेता नहीं गायक बनना चाहते थे। 14 जून 1920 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में जन्में भारत भूषण का रूझान बचपन […]

You May Like