भाेपाल, (वार्ता) मध्यप्रदेश के कोरोना के 9966 नए मामले सामने आने के साथ ही आठ मरीजों की मृत्यु हो गयी। इसके साथ ही 8604 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए, जिसके बाद प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 72,224 तक पहुंच गयी है।
स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 81,016 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें कोरोना के 9966 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ 8,604 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 72,224 तक पहुंच गयी है। इसके अलावा संकमण दर 12़ 3 प्रतिशत रही। इस दौरान इंदौर और जबलपुर में दो-दो तथा भोपाल, छतरपुर, दमोह और विदिशा में एक-एक मरीज की मृत्यु के बाद अब तक कुल 10,591 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
इसी बीच सर्वाधिक मामले भोपाल और इंदौर में सामने आए। जहां एक ओर भोपाल में कोरोना के 2095 नए मामले सामने आए, तो वहीं इंदौर में 1992 लोगों में संक्रमण पाया गया। इसके अलावा जबलपुर में 970, ग्वालियर में 506, सागर में 238, विदिशा में 269 सहित प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9 लाख 24 हजार 161 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं, जिसमें 8 लाख 41 हजार 346 संक्रमण मुक्त हो गए हैं।