मतगणना कर्मियों को सबेरे 5 बजे पता चलेगा किस टेबिल पर करेंगे मतगणना 

– रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया से तय होगा कि किस टेबिल पर करेंगे वोटों की गणना 

– स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ईव्हीएम लाने वाले भी अलग कलर के कपड़े में रहेंगे तैनात

प्रशासनिक संवाददाता

भोपाल, 3 जून. प्रदेश के 29 लोकसभा क्षेत्रों के मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने तगड़े इंतजाम किए हैं. मतगणना के लिए 22595 अधिकारियों- कर्मचारियों को तैनात किया गया है. इन अधिकारियों – कर्मचारियों का अब तक दो बार रेंडमाइजेशन कर लिया गया है, तीसरा और आखिरी रेंडमाइजेशन मंगलवार को सबेरे 5 बजे होगा, तब ही पता चलेगा कि उन्हें किस टेबिल पर मतगणना करना है, अभी केवल उन्हें सिर्फ इतना पता है कि किस विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए उनका चयन किया गया है.

लोकसभा चुनाव के मतगणना की तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सोमवार को पत्रकार वार्ता की. उन्होंने इस दौरान बताया कि ईवीएम की मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपवाईजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग स्टॉफ और एक माइक्रो ऑब्र्जवर रहेगा। इसी प्रकार पोस्टल बैलेट की गणना टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, एक काउंटिंग सुपरवाईजर, दो काउंटिंग असिस्टेंट तथा एक माइक्रो ऑब्र्जवर रहेगा। स्ट्रांग रूप से मतगणना हॉल तक मशीनें पहुंचाने के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है, जिसके तहत विधानसभा सेगमेंट वार बैरिकेडिंग के साथ ही कलर कोडिंग की व्यवस्था की गई है, विधानसभावार ईव्हीएम पहुंचाने वाले अलग- अलग रंग के पकड़े में रहेंगे, उनके जाने का रास्ता भी अलग रहेगा. तेज गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर ठंडा पानी, एसी, कूलर, पंखे, मेडिकल किट, एम्बुलेंस, अस्थाई अस्पताल, अग्नि शमन यंत्र, फायर ब्रिगेड सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं।

सबेरे 8 बजे तक मिलने वाले पोस्टल बैलेट को भी गणना में किया जाएगा शामिल

सीईओ राजन ने बताया कि सेवा निर्वाचकों के पोस्टल बैलेट डाक से प्राप्त हो रहे हैं। मतगणना केन्द्र पर सुबह 8 बजे के पूर्व तक प्राप्त होने वाले पोस्टल बैलेट पेपर को गणना में शामिल किया जायेगा। लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक उम्र के 35 हजार 211 वरिष्ठ मतदाता, 12 हजार 816 दिव्यांग मतदाता ने घर से मतदान किया। अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल 1,432 कर्मियों द्वारा मतदान किया गया। वहीं 39 हजार 510 मतदान कर्मियों द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान किया गया। 37,573 सेवा निर्वाचकों के पोस्टल बैलेट अभी तक प्राप्त हो चुके हैं।

3883 टेबिलों पर होगी गणना 

प्रदेश में ईवीएम से गणना के लिए 3 हजार 883 टेबिल तथा पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 242 टेबल लगाई गई हैं। 22 हजार 595 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी मतगणना सम्पन्न करायेंगे. राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश में मतगणना के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 18 और एसएएफ की 45 कंपनियां लगी हैं। साथ ही जिला पुलिस बल के 10 हजार से अधिक जवान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किये गये हैं।

सबसे अधिक 24 राउंड पवई विधानसभा में होंगे

ईवीएम मतगणना हेतु सबसे अधिक 24 राउंड, 8-खजुराहो लोकसभा संसदीय क्षेत्र के तहत 58-पवई विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 12 राउंड, 02-भिंड लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 20-सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र जिला दतिया में होंगे।

सबसे अधिक 28 टेबल

लोकसभा चुनाव के तहत चार जून को होने वाली मतगणना के दौरान सबसे अधिक 28-28 टेबिल लोकसभा संसदीय क्षेत्र 15-बालाघाट के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 115-सिवनी, 14-मंडला लोकसभा संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र 116-केवलारी, 117-लखनादौन और 18-विदिशा लोकसभा क्षेत्र तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 156- बुदनी में लगाई जायेंगी।

Next Post

खडगे ने अधिकारियों को लिखा पत्र, दबाव में काम नहीं करने की अपील

Mon Jun 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 03 मई (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने अधिकारियों को पत्र लिखकर संविधान के तहत अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने की अपील करते हुए कहा कि वे किसी के दबाव में आकर कोई भी काम […]

You May Like