ग्वालियर। ग्वालियर जिले में कलेक्टर के आदेश पर लगाई गई धारा 144 का उल्लंघन करने वाले कोचिंग पर प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की है। जहाँ भारी मात्रा में छात्र छात्राएं पढ़ाई करते प्रशासन को मिले हैं। दरअसल कलेक्टर रुचिका चौहान ने भीषण गर्मी को देखते हुए जिलेभर में शिक्षण संस्थान पर धारा 144 लगाई है। ताकि बच्चे भीषण गर्मी में लू और बीमारी शिकार ना हो इसलिए 15 जून तक सुबह 6 बजे से 11 बजे तक का समय निर्धारित किया गया।
लेकिन शिक्षण संस्थानों ने कलेक्टर का आदेश हवा में उड़ा दिए और अपनी मनमानी से शिक्षण संस्थान संचालित कर रहे हैं। इसी कड़ी में ग्वालियर के पड़ाव स्थित लक्ष्मीबाई कॉलोनी में कई कोचिंग कलेक्टर के आदेश को ताक पर रखकर मनमानी पूर्वक आदेश का उल्लंघन करते हुए समय सीमा के बाद भी कोचिंग संचालित कर रहे हैं।
आज जिला प्रशासन को सूचना मिली कि लक्ष्मी बाई कॉलोनी स्थित एक कोचिंग चल रही है। उसमें भारी मात्रा में बच्चे पढाई कर रहे हैं सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस की सयुंक्त टीम मौके पर पहुँची तो देखा की एक कोचिंग में बच्चे पढ़ रहे हैं और कड़ी धूप में ही घर जाएंगे जिस पर प्रशासन ने कलेक्टर के आदेश धारा 144 का उल्लंघन करने वाले कोचिंग संचालक के खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई की है।