रायपुर, 01 नवंबर (वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर के सत्य साईं सेवा संस्थान पहुंचकर हृदय रोगों का सफलतापूर्वक इलाज करा चुके बच्चों और उनके अभिभावकों से मुलाकात की।
इस संस्थान में बच्चों का हृदय संबंधी रोगों का मुफ्त इलाज किया जाता है। संस्थान की स्थापना के बाद से अब तक यहां हजारों बच्चों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है।
प्रधानमंत्री ने बच्चों और उनके अभिभावकों से अपने चिर-परिचित सौहार्दपूर्ण अंदाज में बातचीत की। इस दौरान कई बच्चे अपनी माताओं की गोद में थे, जिनसे प्रधानमंत्री ने स्नेहपूर्वक संवाद स्थापित किया।
अपनी सेवाओं के लिए विख्यात इस संस्थान को राज्य सरकार द्वारा भूमि आवंटन में भी सहयोग दिया गया था। अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के माध्यम से इस संस्थान ने न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में ख्याति अर्जित की है।
छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना एक नवंबर 2000 को हुई थी।
