नॉर्वे शतरंज : प्रगनानंद ने दर्ज की दूसरी क्लासिकल जीत, वैशाली शीर्ष पर

स्टवान्गर (नॉर्वे), 02 जून (वार्ता) नॉर्वे शतरंज 2024 में भाई-बहन की जोड़ी आर प्रगनानंद और आर वैशाली ने अपनी जीत के सफर को जारी रखते हुये टूर्नामेंट के राउंड पांच में महत्वपूर्ण अंक अर्जित किए।

स्पेयरबैंक 1, एसआर-बैंक में आयोजित टूर्नामेंट में एक दिन के आराम के बाद वैशाली ने नॉर्वे शतरंज महिला टूर्नामेंट में आर्मागेडन टाई-ब्रेकर में जीएम लेई टिंगजी को मात देकर बढ़त बनाए रखी, वहीं प्रगनानंदा ने विश्व नंबर 2 फैबियानो कारूआना को हराकर प्रतियोगिता में अपनी दूसरी क्लासिक जीत दर्ज की।

इस बीच नॉर्वे शतरंज के मुख्य कार्यक्रम में, हिकारू नाकामुरा ने विश्व चैंपियन डिंग लिरेन पर जीत के बाद अपनी बढ़त बढ़ा दी। नौ साल में पहली बार, लिरेन को लगातार तीसरी बार शिकस्त देने वाले नाकामुरा को 2800 से अधिक रेटिंग दी गई है।

एक अन्य रोमांचक मैच में, मैग्नस कार्लसन क्लासिकल गेम में अलीरेज़ा फ़िरोज़ा पर विजयी हुए। कार्लसन कुल नौ अंकों के साथ टूर्नामेंट में नाकामुरा से सिर्फ एक अंक पीछे हैं, जबकि प्राग 8.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

महिलाओं के टूर्नामेंट में अन्ना मुज़िकचुक ने लगातार दूसरी क्लासिकल जीत दर्ज की।

महिला विश्व चैंपियन जू वेनजुन ने आर्मागेडन में भारत की कोनेरू हम्पी को हराया। इस जीत के साथ, वेनजुन ने आर्मागेडन में सभी पांच मैच जीते हैं।

Next Post

एल्डोस पॉल ने ट्रिपल कूद और जेसी संदेश ने ऊंची कूद में जीते स्वर्ण पदक

Sun Jun 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेरिस 02 जून (वार्ता) मीटिंग डी लिमोज 2024 एथलेटिक्स मीट में भारत के एल्डोस पॉल ने ट्रिपल कूद और जेसी संदेश ने ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते। फ्रांस में शनिवार को स्टेड डी ब्यूब्लांक में […]

You May Like