पाताली हनुमान मंदिर में अखंड पाठ शुरू

ग्वालियर: शहर के सबसे प्राचीनतम मंदिरों में से एक पाताली हनुमनान मंदिर के महंत स्वर्गीय रामकिशोर दास महाराज का नवां पुण्यतिथि महोत्सव एक जून को मनाया जाएगा। वर्तमान महंत रामविलास दास महाराज ने बताया कि इस मौके पर मंदिर के श्रद्धालु एवं उनके शिष्यगण उन्हें श्रदधासुमन अर्पित करेंगे।

पुण्यतिथि महोत्सव के उपलक्ष्य में पाताली हनुमान मंदिर में श्रीराम चरित्र मानस का पाठ शुक्रवार को आरंभ हुआ, जिसका समापन शनिवार को हवन पूजन के साथ होगा। गौरतलब है कि महंत रामसनेही दास का निर्वाण 1 जून 2016 को हुआ था।

Next Post

वृद्ध महिला को लिफ्ट देने का झांसा देकर सोने के जेवर छीनने वाले गिरफ्तार

Sat Jun 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: वृद्ध महिला को लिफ्ट देने का झांसा देकर सोने के जेवर छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने माल समेत गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने सोने के कानफूल, मंगलसूत्र एवं घटना में प्रयुक्त […]

You May Like