ग्वालियर: शहर के सबसे प्राचीनतम मंदिरों में से एक पाताली हनुमनान मंदिर के महंत स्वर्गीय रामकिशोर दास महाराज का नवां पुण्यतिथि महोत्सव एक जून को मनाया जाएगा। वर्तमान महंत रामविलास दास महाराज ने बताया कि इस मौके पर मंदिर के श्रद्धालु एवं उनके शिष्यगण उन्हें श्रदधासुमन अर्पित करेंगे।
पुण्यतिथि महोत्सव के उपलक्ष्य में पाताली हनुमान मंदिर में श्रीराम चरित्र मानस का पाठ शुक्रवार को आरंभ हुआ, जिसका समापन शनिवार को हवन पूजन के साथ होगा। गौरतलब है कि महंत रामसनेही दास का निर्वाण 1 जून 2016 को हुआ था।