कोलकाता 01 जून (वार्ता) पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीटों पर सातवें एवं अंतिम चरण के चुनाव के लिए शनिवार सुबह सात बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया और छह बजे मतदान समाप्त होगा।
मतदान सुचारू शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से कराने के लिए केन्द्रीय बलों की करीब 967 कंपनियों और 33 हजार राज्य पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
दक्षिण और उत्तर 24-परगना के दो जिलों तथा कोलकाता में स्थापति 17,470 मतदान केंद्रों पर 80,20,326 महिलाओं सहित 1,63,40,365 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनावी मैदान में उतरे 72 उम्मीदवारों में से नौ विजेताओं का चुनाव करेंगे।
इस बार 18-19 आयु वर्ग के नए मतदाताओं की संख्या 2,71,596 है, जबकि 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 1,37,172 और 100 वर्ष और उससे अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 1,155 है। दिव्यांग मतदाता की संख्या 1,04,396 हैं, जो भारत में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
अंतिम चरण में पिछले सभी छह चरणों की तुलना में सबसे अधिक सीटें हैं। राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी दक्षिण 24 परगना की डायमंड हार्बर सीट से संसद में पहुंचने के लिए लगातार तीसरी बार चुनाव रहे हैं। डायमंड हार्बर के अलावा, आठ अन्य लोकसभा सीटें दम दम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर में भी मतदान हो रहा हैं।
तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने सभी नौ उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने छह और उसके वामपंथी सहयोगियों एआईएफबी, आरएसपी और कांग्रेस ने एक-एक उम्मीदवार मैदान में उतारा है तथा शेष उम्मीदवार निर्दलीय हैं।
राज्य की 42 लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट के लिए मतगणना चार जून को होगी।