टी आई राजपूत ने बिना हेलमेट वाले को दि हेलमेट पहने की समझाइश
छिंदवाड़ा,बिछुआ पुलिस के द्वारा टू व्हीलर फोर व्हीलर किस संगठन जांच कर 15 वाहनों के कांटे चालान 4900 रूपए का किया जुर्माना वसूल साथ ही कोको हेलमेट पहनने की दी समझाइश टी आई राजपूत ने बताया कि आजकल सडक़ दुर्घटना से आए दिन हजारों लोग अपनी जान गंवाते है वहीं कई लोग जीवन पर्यंत अपंग हो जाते हैं। सडक़ दुर्घटना को रोकने के लिए शासन पुलिस द्वारा विशेष वाहन चैकिंग जागरूकता अभियान चलाए जाते है। इसी कड़ी मैं थाना बिछुआ पुलिस द्वारा विषेश वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। टी आई बिछुआ जी एस राजपूत ने अपने स्टॉफ के साथ बिछुआ खमरपनी रोड पर वाहन चेकिंग कर लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने ,यातायात नियमों के विषय मैं बताकर उनका पालन करने की समझाइश दी। सडक़ दुर्घटना में मृत्यु से न सिर्फ परिवार को अपितु पूरे समाज राष्ट्र को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।वर्ष 2023 मैं 2 लाख से अधिक लोगों ने अपनी जान गवाई वहीं 4 लाख से ज्यादा लोग घायल हुए सरकार को 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ । नागरिकों ने बिछुआ पुलिस के इस अभियान मैं साथ देते हुए यातायात नियमों का पालन करने का वचन दिया।