अतिक्रमण पर प्रशासन का चला बुलडोजर, बाबा घाट से लेकर पचमठा तक गिरा अतिक्रमण

पचमठा रोड़ का हो रहा चौड़ीकरण, भारी पुलिस बल रहा मौजूद
नवभारत न्यूज
रीवा, 16 मार्च, चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले नगर निगम ने प्रशासनिक अमले के सहयोग से बाबा घाट विक्रम पुल से लेकर पचमठा मोड़ तक घोघर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की. नगर निगम की टीम, पुलिस बल एवं राजस्व, पीडब्ल्यूडी अमले की मौजूदगी में अतिक्रमण ढ़हा दिया. लगभग 2 किलो मीटर तक सडक और नाली पर अतिक्रमण किया गया था.
दरअसल शहर के पमचठा मार्ग का नवनिर्माण एवं चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. मार्ग एवं नाली निर्माण के बीच में आने वाले अतिक्रमण को हटाया गया. पूर्व में अतिक्रमणकारियों को सूचना दी गई थी और अतिक्रमण हटाने का समय भी दिया गया, लेकिन अतिक्रमण नही हटाया गया. लिहाजा प्रशासन ने कार्यवाही कते हुए वर्षो से किये गये अतिक्रमण को ढ़हा दिया. किसी का मकान टूटा तो किसी की बाउंड्री और सीढी तोड़ी गई. इस दौरान भारी पुलिसबल मौजूद रहा. कई अतिक्रमणकारियों ने समय की मांग की, लेकिन समय नही दिया गया. कुछ लोगो से कहासुनी हुई, लेकिन भारी पुलिस बल के चलते मामला शांत तरीके से निपट गया और लोग विरोध भी नही कर पाये. उक्त कार्यवाही में एसडीएम अनुराग तिवारी, सीएसपी नवीन तिवारी, नगर निगम कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री पीएन शुक्ला, पीडब्ल्यूडी के सहायक यंत्री ओमकार मिश्रा, नगर निगम उपयंत्री हरेराम मिश्रा, श्याम सुन्दर मिश्रा, अतिक्रमण प्रभारी रावेंद्र शुक्ला, सुखेंद्र चतुर्वेदी, ज्ञानेद्र द्विवेदी के साथ अतिक्रमण दल एवं जिला प्रशासन के आधिकारी तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
घर गिरता देख छलके आंसू
विक्रम पुल से होकर पचमठा की ओर जाने वाली मार्ग वर्षो से अतिक्रमण था और अब पचमठा तक पहुंचने के लिये मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है. जिसके दायरे में कई घर आ रहे थे और यह अतिक्रमण कर बनाये गये थे. शनिवार की प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंचा, चिन्हित अतिक्रमण को तोडऩे की कार्यवाही शुरू की. जिन लोगो का घर टूट रहा था वह अपने घर को गिरता देख रोने लगे, दो दर्जन से अधिक घर तोड़े गये. कार्यवाही के दौरान लोग फूट-फूट कर रो रहे थे और प्रशासन से मिन्नते कर रहे थे.
चिन्हित अतिक्रमण तोड़ा गया: ननि आयुक्त
नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने बताया कि पचमठा मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है और जो अतिक्रमण चिन्हित था उसे तोड़ा गया. जोन क्र. 1 वार्ड क्र. 35 घोंघर पचमठा धाम से लेकर विक्रम पुल पहुंच मार्ग तक रोड पर बने घर, बाउंड्री एवं रोड में रैंप बना कर किये गए अवैध निर्माणों के साथ ही बाबा हाउस से लेकर निपनिया चैराहे तक लोगों द्वारा चिन्हित किये गए अतिक्रमण पर जिला प्रसाशन, पुलिस एवं नगर निगम अतिक्रमण दल द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

Next Post

ईवीएम से सुरक्षित, निष्पक्ष मतदान संभव: चुनाव आयोग

Sat Mar 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 16 मार्च (वार्ता) मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को कहा कि देश में मतदान के लिये प्रयोग की जा रही इलेक्ट्राेनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पूरी तरह से सुरक्षित और निष्पक्ष है तथा इसके […]

You May Like