बैठक में ऊर्जा मंत्री बोले – नौकरी करो इसके लिए किसी ने पीले चावल दिए थे क्या?

ग्वालियर। बिजली विभाग में नौकरी करो, इसके लिए कर्मचारी अधिकारियों को किसी ने पीले चावल दिए थे क्या? मैं ऊर्जा मंत्री बनू किसी ने पीले चावल दिए थे क्या? ये बयान ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने दिया है। मंत्री तोमर ने ये बयान देते हुए अपने विभाग को सख्त हिदायत दी है कि प्रदेश की जनता के दिये टैक्स से विभाग के लोगों को सैलरी मिलती है। उन्हें भी मानदेय उसी जनता के टैक्स से मिलता है। ऐसे में विभाग की जिम्मेदारी है कि प्रदेश की जनता को बिना किसी रुकावट बिजली मिलती रहे।

दरअसल भोपाल के बाद ग्वालियर में बिजली कटौती के बढ़ते मामलों के बीच ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने रोशनी घर में ग्वालियर चंबल अंचल की विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक की। ऊर्जा मंत्री ने बैठक में अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि अंचल में ट्रिपिंग की परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर बैवजह ट्रिपिंग हुई तो सम्बंधित एई, जेई सहित लापरवाह कर्मचारी पर सख्त कार्यवाही होगी। बैठक में वीसी के जरिये भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, श्योपुर के भी अधिकारी शामिल हुए। प्रदेशभर में गर्मी के चलते ट्रांसफॉमर्स पर लोड बढ़ रहा है उसके चलते ट्रिपिंग और कई जगह पर मेंटेनेंस के चलते बिजली कटौती की शिकायतें मंत्री तक पहुंच रही थी। जिसके चलते भोपाल के बाद अब ऊर्जा मंत्री तोमर ने ग्वालियर में विभाग की बैठक लेकर सख्त निर्देश दिए हैं ताकि प्रदेश की जनता को भीषण गर्मी के दौर में इस समस्या का सामना न करना पड़े।

Next Post

जम्मू में बस खाई में गिरी, 22 तीर्थयात्रियों की मौत, 64 घायल

Thu May 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जम्मू 30 मई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिव खोरी दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस गुरुवार को शहर के बाहरी इलाके अखनूर में कालीधार के पास गहरी खाई में गिर गयी […]

You May Like