पुडुकोट्टई, 30 मई (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को तमिलनाडु के पुडुकोट्टई जिले में तिरुमायम किला परिसर स्थित श्री सत्यमूर्ति पेरुमल, श्री सत्यगिरीश्वर और श्री कोट्टई भैरवर को समर्पित ऐतिहासिक चट्टानी मंदिरों में पूजा-अर्चना की।
श्री शाह वाराणसी से विशेष विमान से आज अपराह्न तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। वहां से वह हेलिकॉप्टर से पड़ोसी शिवगंगा जिले के कनाडुकथान गए, जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से तिरुमायम किला पहुंचे।
गृह मंत्री का संबंधित मंदिरों के पुजारियों ने ‘पूर्ण कुंभ’ सम्मान के साथ पारंपरिक स्वागत किया।
उन्होंने 108 दिव्य देशम (भगवान विष्णु को समर्पित मंदिर) में से एक श्री सत्यमूर्ति पेरुमल मंदिर और भगवान शिव को समर्पित प्रसिद्ध शैव मंदिर श्री सत्यगिरीश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। बाद में उन्होंने किले के उत्तरी हिस्से में स्थित श्री कोट्टई भैरवर मंदिर में भी पूजा की।
बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने श्री शाह का स्वागत किया। उनके साथ तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के.अन्नामलाई और वरिष्ठ पार्टी नेता एच.राजा भी थे।
मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के बाद गृह मंत्री आज शाम तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे से तिरुपति के लिए रवाना हो गये।
श्री शाह ने इससे पहले 12 अप्रैल को तमिलनाडु में अपने लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान मंदिरों में दर्शन की योजना बनायी थी, लेकिन उस समय सुरक्षा कारणों से उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था।