नयी दिल्ली, 30 मई (वार्ता) देश के दक्षिणी हिस्सों में बारिश होने के आसार के बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून गुरुवार को केरल के तट पर पहुंच गया।
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल में पहुंच गया है और आज पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों की ओर आगे बढ़ रहा है।
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान से एक दिन पहले ही मानसून ने केरल के तटों पर दस्तक दे दी।
अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम में सामान्य मानसून की शुरुआत पांच जून तक हो सकती है।