अवैध उत्खनन में लगी थी ट्राली
उमरिया: मानपुर विधानसभा मुख्यालय में इन दिनो अवैध उत्खनन जोरों पर है जिसकी लगातार अखबारों में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया जा रहा है। जिसके बाद भी शासन प्रशासन के जिम्मेदारों द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन को संज्ञान में नहीं लिया जा रहा, नतीजतन अवैध उत्खनन से जुड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा कर एक हादसे में भाई की दर्दनाक मौत हो गई वहीं बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद गंभीर हालत में बहन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार कर हायरट्रीटमेन्ट के लिए मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया गया, घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।सूत्रों की माने तो मानपुर के ग्राम कठार निवासी सुभाष पटेल अपनी छोटी बहन के साथ मोटर साइकल से ग्राम बसही अपनी बड़ी बहन के यहां जन्मदिन मनाने जा रहे थे, तभी ग्राम देवरी के पास माफियाओं द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से अवैध तरीके से मिट्टी की खोदाई कर ट्रैक्टर टाली के माध्यम से प्लेंथ की भंठाई कर रहे थे इसी दौरान वाहन मालिक के आदेश पर ज्यादा से ज्यादा ट्रिप मारने को लेकर जल्दबाजी के चक्कर में ट्रेक्टर ड्राइवरों के बीच होड़ मच गई और पीछे ध्यान न देते हुए ट्रेक्टर ड्राइवर ने अपने वाहन को बड़ी ही तेजी के साथ सड़क पर बैक किया इसी दौरान सड़क पर मोटरसाइकल से जा रहे भाई बहन अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए जिस कारण मोटरसाइकिल चालक भाई की मौके पर ही मौत हो गई और बहन गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे समुचित इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया गया।
घटना से थर्राया पटेल समाज
अचानक हुए इस दर्दनाक हादसे में समाज के होनहार छात्र के मौत की जानकारी जैसे ही पटेल समाज को लगी, देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में पटेल समाज के लोग मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एकत्रित होने लगे जहां पुलिस ने सब को समझाइश देते हुए दोषियों के ऊपर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए मामले को संज्ञान में लिया है।
इनका कहना है
मामले की विधिवत जांच की जा रही है, वाहन मालिक जिस वाहन से घटना होना बताएगा, उसी पर कार्यवाही भी की जाएगी।
कोमल सिंह बागरी थाना प्रभारी
बाहुबली नेता घटना करित वाहन की अदला बदली के फिराक में
सूत्रों की माने तो अवैध उत्खनन में संलिप्त होकर बेगुनाह युवक को मौत के घाट उतारने वाले और बहन को गंभीर रूप से घायल करने वाला ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन क्षेत्र के किसी बाहुबली नेता का होना बताया जा रहा है। जिसके द्वारा घटना कारित वाहन को मौके से भगा दिया गया और पड़ोसी के ट्रैक्टर टाली वाहन से घटना होना बताया जा रहा है जिसके एवज में पड़ोसी संग बाहुबली नेता के बीच अच्छा खासा लेन देन की सुगबुगाहट क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिले के संवेदशील कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से जनापेक्षा है की संबंधित मामले को संज्ञान में लेते हुए विधिवत जांच कराते हुए इस ह्रदय विदारक घटना को अंजाम देने वाले वाहन एवं मालिक वा चालक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।