दिल्ली में आईईडी मिलने से सनसनी, निष्क्रिय किया गया

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (वार्ता) दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में शुक्रवार को शक्तिशाली विस्फोटक (आईईडी) मिलने से सनसनी फैल गई।

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर फूल मंडी के गेट नंबर एक के पास काले रंग के एक लावारिस बैग में विस्फोटक बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और आवश्यक छानबीन की।घटनास्थल के आसपास घेराबंदी कर जांच के बाद विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया गया।

श्री अस्थाना ने बताया कि गणतंत्र दिवस से पूर्व विशेष सतर्क पुलिस ने भीड़भाड़ वाले मंडी से विस्फोटक बरामद कर राजधानी में दहशत फैलाने की साजिश नाकाम कर दी है।

इस बीच सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा समेत विभिन्न राष्ट्रीय सुरक्षा जांच एजेंसियां अपने-अपने स्तर पर जांच में जुटी हैं।
घटना की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर मिली।इस आधार पर स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल गाड़ियां, खोजी कुत्ते और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा स्थिति को नियंत्रण में किया।

नव भारत न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना से घबराने की ज़रूरत नहीं: केजरीवाल

Fri Jan 14 , 2022
नयी दिल्ली 14 जनवरी (वार्ता) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को लेकर हमारी सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त हैं इसलिए घबराने की ज़रूरत नहीं है लेकिन लोगों को भी जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करना चाहिए। श्री केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना के मामले काफी तेजी से […]

You May Like