संविदाकारों की परेशानी और सुझाव के निराकरण के लिए निगम आयुक्त ने ली बैठक
सिंगरौली :निगम आयुक्त के द्वारा आज निगम सभागार में सभी संविदाकारों के साथ बैठक ली गई। जहां बैठक में संविदाकार एवं ननि के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
आयुक्त ने सभी संविदाकार को संबोधित करते हुए कहा कि आपके कामों से ही निगम की छवि बनती हैं। जहां क्यों ना ऐसा काम किया जाए जिससे नगर का विकास और प्रगति हो। वही बैठक के दौरान एक-एक संविदाकारो की समस्या, परेशानी और सुझाव को निगम आयुक्त ने सुना।
कुछ समस्या तुरंत बैठक के दौरान ही हल कर दी गई। बाकी बची हुई कुछ समस्याओं को संबंधित तकनीकी अधिकारी व कर्मचारियों को जल्द ही निराकरण करने के निर्देश दिए। समस्याओं के तुरंत निराकरण होने के कारण सभी संविदाकारों ने ताली बजाकर निगमायुक्त को धन्यवाद दिया । इस अवसर पर मेवालाल साहू, सुरेश शाहवाल, मो. आमिर, सुभाष चंद्र तिवारी, रमेश साहू और शिव कुमार कुशवाह अन्य सहित सभी संविदाकार बैठक में मौजूद रहे। इसके साथ ही निगम के कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, जेपी त्रिपाठी, अभय राज सिंह सहित सभी तकनीकी अधिकारियों व कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे।