संक्रमितों की संख्या में इजाफा होते ही हांफने लगी कोविड लैब
जबलपुर: कोरोना की मजबूत होती चेन के पीछे एक बड़ा कारण लैब में लंबित पड़ी हजारों जांच रिपोर्ट हैं। दरअसल जिले में जैसे-जैसे कोरोनासंक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वैसे-वैसे कोरोना लैब हांफने लगी है। आलम यह है कि कोरोना जांच की जो रिपोर्ट संक्रमितों तक एक दिन में पहुंचती थी, वह आज की तारीख में तीन से चार दिन बाद पहुंचने लगी है। ऐसे में देर होती जांच रिपोर्ट अब लोगों की जिंदगी को संकट में डालने लगी है।
रिपोर्ट के इंतजार में मरीज, बढ़ रहा संक्रमण
कोरोना जांच में हो रही देरी से जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढऩे लगी है। लक्षण के बाद लोग जांच के लिए पहुंच रहे हैं मगर, रिपोर्ट आनेमें 3 से 4 दिन का लंबा समय लगने के कारण मरीज की हालत बिगडऩे के साथ ही संक्रमण भी तेज हो रहा है। कारण रिपोर्ट के इंतजार में मरीज न तो अपना पूरा इलाज शुरू कर पाते हैं और ना ही खुद को आइसालेट करते हैं।
हजारों रिपोर्ट अटक रहीं
मेडिकल समेत करीब 6 प्राइवेट लैब में कोविड जांच हो रही है। मेडिकल की रिपोर्ट तो चौबीस घंटेे में प्राप्त हो जाती है परंतु प्राइवेट लैबों में
भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट देरी से आ रही है। सूत्रों की माने तो रोजना हजारों की संख्या में रिपोर्र्ट अटक रही है।
ये देरी बन रही संक्रमण फैैलने का कारण-
बहुत से लोगों को सर्दी, खांसी जुकाम और बुखार है और वह जांच कराने के बाद घर में रह कर रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। जिस कारण जांच कराने वाले मरीज और उनके परिवार के लोग परेशान हैं। मरीजों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को रिपोर्ट के आने का
इंतजार है। इस दौरान कोरोना जांच के लिए सैंपल देने के बाद जहां लोगों को अपने घर में ही रहना चाहिए, वे सैंपल देने के बाद या तो घूम रहे हैं या लोगों से मिलजुल रहे हे ऐसे में संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
1 जनवरी में था मात्र 1 संक्रमित, 12 दिन में ऐसे बढ़ा आंकड़ा
तारीख सैंपल जांच संक्रमित मिले एक्टिव केस
1 जनवरी 5312 01 29
2 जनवरी 5206 04 30
3 जनवरी 5310 21 50
4 जनवरी 5323 23 73
5 जनवरी 5150 70 143
6 जनवरी 5091 92 235
7 जनवरी 5078 96 329
8 जनवरी 5047 152 466
9 जनवरी 5206 190 644
ृ10 जनवरी 5300 242 865
11 जनवरी 5215 210 1052
12 जनवरी 5350 277 1327
इनका कहना है
मेडिकल समेत प्राइवेट लैबों में कोविड जांच हो रही है। प्राइवेट लैबों से
रिपोर्ट देरी से आ रही है। कोरोना जांच का सैंपल देने के बाद लोगों को तब
तक होम आइसोलेशन में रहना चाहिए, जब तक कि उनकी जांच रिपोर्ट नहीं मिल
जाती है।
डॅा. प्रियंक दुबे, कोविड सैंपल प्रभारी