जबलपुर: बीजाडांडी वन विभाग और डब्लूसीसीबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जबलपुर मंडला रोड पर घेराबंदी रते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से चीतल की खाल और सींग बरामद की गई है।
जानकारी के मुताबिक अभिजीत रॉय चौधरी क्षेत्रीय उपनिदेशक के निर्देश अनुसार डब्लू सी सी बी के मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर बरेला वन विभाग बीजाडांडी वन विभाग और डब्लू सी सी बी की संयुक्त कार्रवाई के अंतर्गत जबलपुर मंडला रोड में उदयपुर के पास गनीमत नामक एक व्यक्ति को पकड़ा जिसकी तलाशी ली गई तो टीम दंग रह गई उसके पास से एक चीतल की खाल औरसींग बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी पूछताछ जारी है।