सीवीओ सीआईएल, एनसीएल के दो दिवसीय दौरे पर

सीवीओ, कोल इंडिया ने किया मैराथन ट्रेनिंग एवं क्षमता निर्माण पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन, जयंत परियोजना का भी किया दौरा

सिंगरौली : मंगलवार को एनसीएल की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड के सीवीओ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी एनसीएल के दो दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुँचे । इस दौरान सीवीओ, कोल इंडिया और सीएमडी, एनसीएल बी साईराम ने सीईटीआई परिसर स्थित एमडीआई में खनन कार्यों संबंधी अनुबंध प्रबंधन पर 3 दिवसीय मैराथन ट्रेनिंग एवं क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। एनसीएल द्वारा यह कार्यक्रम 28 से 30 मई तक आयोजित किया जा रहा है।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक कार्मिक मनीष कुमार, निदेशक वित्त रजनीश नारायण, निदेशक तकनीकी/संचालन जितेंद्र मलिक, निदेशक तकनीकी/परियोजना एवं योजना सुनील प्रसाद सिंह, सीवीओ एनसीएल रविंद्र प्रसाद, कोल इंडिया से प्रतिनिधिगण, महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्षगण व सभी परियोजना व इकाइयों से बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीवीओ सीआईएल ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने कोल इंडिया को देश के विकास के रास्ते का दीपक बताते हुए राष्ट्र की ऊर्जा संरक्षा में कंपनी के योगदान की सराहना की।

साथ ही उन्होनें कोल इंडिया की जीरो टोलरेंस फॉर करप्शन की नीति के बारे में सभी को जागरूक किया। उन्होनें उपस्थित सभी से कोल इंडिया को मूल्यवान कंपनी के साथ-साथ मूल्यों की कंपनी बनाने के लिए आह्वान किया। श्री त्रिपाठी ने सतर्कता से संबंधित पीआईडीपीआई शिकायतों के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही कंपनी की कार्यप्रणाली में सतर्कता विभाग की भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त उन्होनें एनसीएल के शानदार प्रदर्शन की भी सराहना की। इस दौरान श्री त्रिपाठी एनसीएल की सतत खनन की दिशा में निर्मित जयंत रोज गार्डन, इको पार्क भी गए और एनसीएल के सतत खनन एवं हरित कोयला प्रेषण की दिशा में उठाए गए नवाचारी कदमों को सराहा।

Next Post

ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 अभ्यास मैच में नामीबिया को सात विकेट से हराया

Wed May 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पोर्ट ऑफ स्पेन 29 मई (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्वकप से पहले शुरु हुये अभ्यास मैचों की श्रृंखला में नामीबिया को क्रिकेट का पाठ पढ़ते हुए ऐडम जम्पा के तीन विकेट और डेविड वॉर्नर की 21 गेंदों […]

You May Like