बांटे मास्क, कोविड अनुकूल व्यवहार की दी समझाईस
सतना :कोविड की तीसरी लहर के मद्देनजर कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ मंगलवार की शाम शहर भ्रमण पर निकले। इस दौरान दोनो अधिकारियों ने रीवा रोड पर बाजार क्षेत्र में दुकानदारों एवं आम शहरी लोंगो को मास्क बांटे और उन्हे कोविड-19 अनुकूल व्यवहार अपनाने की समझाईश दी।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने नागरिकों को कोविड की डबल डोज वैक्सीन सुनिश्चित करने, 15 से 18 वर्ष आयु के किशोर वय के बच्चों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने, सोशल डिस्टेसिंग सहित मास्क लगाने और कोविड के बचाव का पालन करने की हिदायत दी। अधिकारियों ने दुकानदारों से कहा कि बिना मास्क ग्राहकों को अपने प्रतिष्ठान में नहीं आने दें और व्यवसाय के दौरान सोशल डिस्टेसिंग और सैनिटाइजर, मास्क का स्वयं भी पालन करें।