सीहोर, भोपाल, 28 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में भोपाल-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंदौर से भोपाल जा रही यात्रियों से भरी एक चार्टर्ड बस और डंपर में टक्कर हो गयी। डोडी के पास आज सुबह हुई इस दुर्घटना में चालक का पैर कट गया। वहीं, एक अन्य यात्री घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह आष्टा के पास डोडी में इंदौर से भोपाल जा रही चार्टर्ड बस और डंपर में टक्कर हो गयी। हादसे में इंदौर निवासी चालक राजेश कुशवाह और यात्री दीपक वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। आष्टा सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर रेफर किया गया है। डंपर आगे जा रहा था और चार्टर्ड बस पीछे थी, इसी दौरान हादसा हो गया। मामले की जांच की जा रही है।