मुंबई, 09 जनवरी (वार्ता) बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन अगले हफ्ते से कैथी के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू करेंगे।
अजय देवन इस हफ्ते की शुरुआत में फिल्म कैथी की शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन देश में बढ़ते कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए फिल्म निर्माताओं ने शूटिंग को रोक दिया है।अब फिल्म की शूटिंग को अगले हफ्ते शुरू किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक पूर्व अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जेल से अपनी सजा पूरी करने के बाद पहली बार अपनी बेटी से मिलने जाता है।यह फिल्म ड्रग माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही पर आधारित है।
मूल फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है।वहीं कैथी के हिंदी रीमेक का निर्देशन अजय शर्मा करेंगे।