लोकसभा चुनाव: केजरीवाल ने शाह पर पंजाबियों को धमकी देने का आरोप लगाया

बठिंडा (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह पर पंजाब में आप की सरकार गिराने की ”खुलेआम धमकी” देने का आरोप लगाया और उन्हें चेतावनी दी कि वह तीन करोड़ पंजाबियों को ”धमकी” न दें और उनकी गरिमा को ठेस न पहुंचाएं।”

श्री केजरीवाल ने राज्य की आप सरकार के खिलाफ श्री शाह के चौतरफा हमले का जवाब देते हुए कहा ”उनके कहने का मतलब यह था कि 04 जून के बाद हम आप विधायकों को खरीदकर या तोड़कर पंजाब सरकार को गिरा देंगे।

अमृतसर में व्यवसायियों और व्यापारियों के साथ एक बैठक को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने श्री शाह से कहा, “पंजाबियों का दिल बहुत बड़ा होता है, अगर आप उनसे प्यार से कुछ मांगेंगे तो वे आपको जरूर देंगे, लेकिन पंजाबियों को धमकी मत दीजिए। अगर उन्हें गुस्सा आ गया तो वे आपको पंजाब में घुसने भी नहीं देंगे।”

श्री केजरीवाल और राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मुद्दे पर बाद में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री शाह ने तीन करोड़ पंजाबियों को “धमकी” दी है और पंजाब और उसके लोगों की गरिमा को ठेस पहुंचाई है।

श्री मान ने कहा “पंजाब के लोग किसी की धमकियों को बर्दाश्त नहीं करते, ऐसा लगता है कि भाजपा और उसके नेता किसानों के विरोध को भूल गए हैं।”

श्री केजरीवाल ने श्री शाह से पूछा कि पंजाब में जनादेश को दरकिनार करने के लिए उनके पास कितना पैसा है। “क्या आप पंजाब के निर्वाचित प्रतिनिधियों को खरीदना चाहते हैं, क्या अब आप पंजाब के लोगों को ईडी और सीबीआई से डराएंगे।”

उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा, “ये बहादुर लोग हैं। आप इन्हें खरीद या डरा नहीं सकते।”

Next Post

मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने पेश की नयी मल्टीकैप-कोष निवेश योजना

Tue May 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एमओएएमसी) ने सोमवार को नयी मल्टी कैप फंड निवेश योजना (एनएफओ) की घोषणा की। एमओएएमसी के अधिकारियों ने एक आनलाइन संवाददाता सम्मेलन में एनएफओ “मोतीलाल ओसवाल मल्टी कैप फंड” की […]

You May Like