सांसद प्रत्याशी महेश परमार ने अधिकारियों के बार-बार स्ट्रांग रूप तक जाने पर आपत्ति जताई

रतलाम. लोकसभा चुनाव की मतगणना के पहले उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने रतलाम पहुंचकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था देखी। निरीक्षण के बाद मीडिया से चर्चा में सांसद प्रत्याशी महेश परमार ने अधिकारियों के बार-बार स्ट्रांग रूप तक जाने पर आपत्ति जाहिर की। कांग्रेस प्रत्याशी श्री परमार ने सोमवार को रतलाम पहुंचकर स्ट्रांग रूप का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों से भी चर्चा की। स्ट्रांग रूम को देखने के बाद कांग्रेस के उज्जैन लोकसभा प्रत्याशी परमार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उज्जैन लोकसभा की आलोट विधानसभा की मतगणना रतलाम में होनी है, इसलिए वह आज स्ट्रांग रूप और मतगणना स्थल को देखने के ििलए आए हैं। यहां विजिटर बुक को देखने पर पता चला कि एसडीएम, एडीएम आदि अधिकारी बार-बार स्ट्रांग रूमत तक आ रहे है, जबकि उज्जैन में ऐसा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है, कलेक्टर भी कुछ विशेष होने पर ही स्ट्रांग रूम में आते हैं। बार-बार अधिकारियों के स्ट्रांग रूम तक आने को लेकर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि वह निर्वाचन आयोग के नियम को देखेंगे। उन्होंने कहा कि उज्जैन और रतलाम में नियम अलग-अलग तो नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां मौजूद तहसीलदार ऋषभ ठाकुर को इस संबंध में आपत्ति दर्ज कराई हैं।

Next Post

नर्मदा जल के बेकवाटर में उबाल,एफआईआर कराने पहुंचे कांग्रेसी

Mon May 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज खंडवा। पानी को लेकर खंडवा उबाल पर है। 45.1 डिग्री तापमान के बीच कांग्रेसियों का गुस्सा 100 डिग्री जैसा दिखा। लोग पानी के लिए तरस रहे हैं।10 दिन से स्थिति विकराल है। मुख्य टारगेट […]

You May Like